scorecardresearch
 

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड-कोहरे के बीच थर्ड डिग्री का टॉर्चर, फतेहपुर में 3 डिग्री पहुंचा पारा

Today Rajasthan Weather: राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जिसके चलते लोगों को ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर झेलना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के अलावा हीटर और आग का सहारा ले रहे हैं.

Advertisement
X
fathepur IMD temperature
fathepur IMD temperature
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहरे व नमी के साथ सर्दी का थर्ड डिग्री टॉचर्र
  • फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रिकॉर्ड

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. राज्य के कई शहर शीतलहर (Cold wave) की चपेट में हैं. ठंड कोहरे के सितम के बीच तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. फतेहपुर शेखावाटी में कोहरे और ठंड के चलते आज (रविवार) दिन भर सूरज नहीं निकला है. जिले के ग्रामीण व खुले इलाकों में कोहरे (Dense Fog) का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

घने कोहरे के चलते खेतों में कामकाज रुक गया है. साथ ही सड़कों पर वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वातावरण में जारी नमी के साथ फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जिसके चलते लोगों को ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर झेलना पड़ रहा है. मौसम (Mausam) इतना ठंडा है कि लोगों को घरों में रहकर भी कंपकंपी छूट रही है. इससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ-साथ हीटर और आग का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी 4-5 दिनों में शीतलहर का असर कम होगा और मौसम भी शुष्क रहने की संभावना है. 

Rajasthan weather updates

मौसम विभाग का क्या है अनुमान? 
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) व स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, 16 से 21 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय के पास लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इस अवधि के दौरान पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट बारिश और हिमपात संभव है और 20 से 22 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां संभव हैं.  ऐसे में उत्तर पश्चिमी भारत के न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से वृद्धि होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर जनवरी 2022 के आखिर दिनों में  देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भाग में शीतलहर की स्थिति की संभावना बहुत कम है.  यानी शेखावाटी सहित प्रदेश में आने वाले दिनों में शीतलहर व कोहरे से निजात मिलेगी. 

Advertisement

इन इलाकों में कुछ कम कोहरा 
सीकर शहर व आसपास के इलाकों में कोहरा पिछले दो दिनों के मुकाबले आज कुछ कम रहा. दो दिन जहां 12 बजे तक धूप के दर्शन नहीं हुए थे वहीं, रविवार को 10 बजे तक ही सूरज ने दर्शन दे दिए. हालांकि, धूप ने अभी तक तेजी नहीं पकड़ी है. बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी देखने को मिली. 

(राकेश गुर्जर का इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement