Rajasthan Temperature: राजस्थान के रेगिस्तान में पिछले दो-तीन दिन से अचानक ही तापमान बढ़ने से जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. राजस्थान के सबसे गर्म जिले बाड़मेर में मार्च महीने में ही तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया है. ऐसे में यहां के लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि मार्च के महीने में गर्मी से ये हाल है तो फिर मई और जून के महीने में इस बार रेगिस्तानी इलाकों में गर्मी किस तरीके से अपना तांडव मचाएगी.
पिछले 3 दिन से लगातार पारा 40 डिग्री के पार है. आलम यह है कि अचानक गर्मी बढ़ने से बाड़मेर जिले के लोगों का दोपहर में घर से बाहर निकल पाना भी मुश्किल हो गया है. यहां के लोगों का कहना है कि इतने वर्षों में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि होली से पहले इस तरीके से सूर्य देवता अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दें.
आमतौर पर बाड़मेर में अप्रैल माह में पारा 40 के पार जाता है, लेकिन इस बार तो मार्च माह में ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मार्च में ही मई और जून जैसी तपन और उमस का सिलसिला शुरू हो चुका है. यहां के लोग ठंडे पेय पदार्थों, जूस, शिकंजी का उपयोग करने के साथ जरूरी कार्यों के लिए बाहर निकल रहे है.
अचानक ही गर्मी की बढ़ने के चलते दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही भी कम हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ गर्मी के प्रकोप के चलते जूस और नींबू पानी की बिक्री में जबरदस्त तरीके से इजाफा हुआ है. लेकिन यहां के लोगों को इस बात की भी चिंता है कि इस बार मार्च माह में गर्मी अपनी सितम ढा रही है तो मई जून माह में गर्मी किस तरह अपना कहर बरपाएगी.