scorecardresearch
 

राजस्थान: उज्ज्वला गैस सिलेंडर के साथ महिलाओं का प्रदर्शन, कांग्रेस ने जलाईं गैस कनेक्शन की कॉपियां

कांग्रेस ने उज्ज्वला कार्ड की प्रतियों की होलिका जलाई और कहा कि जब तक गरीब महिलाओं की उज्ज्वला सब्सिडी शुरू नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. 

Advertisement
X
उज्जवला योजना के लाभार्थियों के साथ है कांग्रेस का प्रदर्शन
उज्जवला योजना के लाभार्थियों के साथ है कांग्रेस का प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उज्ज्वला गैस सिलेंडर के साथ महिलाओं का प्रदर्शन
  • प्रदर्शन में कांग्रेस भी हुई शामिल
  • गैस कनेक्शन की कॉपियां जलाईं

राजस्थान के जयपुर में शनिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाली महिलाओं ने अपने-अपने सिलेंडर लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल रहे. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना था कि पहले तो सरकार ने गैस चूल्हे पर खाना बनाने की आदत डाल दी लेकिन अब उसके दाम साढ़े आठ सौ रुपये कर दिए. इतने रुपये में तो हमारे लिए पूरे महीने के राशन का इंतजाम होता है. 

Advertisement

प्रदर्शन में ज़्यादातर शहरी इलाके की गरीब तबके की महिलाएं शामिल थीं. इनका कहना था कि शहर में लकड़ियां इकट्ठा करना बेहद मुश्किल काम है, इसलिए हम लोग गैस सिलेंडर को छोड़कर चूल्हे की तरफ़ लौट आए हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के लोगों ने गैस कनेक्शन कार्ड की कॉपियां जलाईं. 
 
सभी महिलाओं ने अपना-अपना गैस कनेक्शन का कार्ड भी दिखाया, जिसमें ज़्यादातर महिलाओं ने दो-तीन बार मुफ़्त सिलेंडर लेने के बाद दोबारा गैस रीफिलिंग नहीं कराई है. इन सबका कहना था कि अगर सरकार सब्सिडी देना शुरू करे तो वह वापस से गैस चूल्हे पर खाना बनाने लगेंगी.

इन महिलाओं के साथ कांग्रेस ने उज्ज्वला कार्ड की प्रतियों की होलिका जलाई और कहा कि जब तक गरीब महिलाओं की उज्ज्वला सब्सिडी शुरू नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. 

Advertisement

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती महीनों के बाद से उज्ज्वला की सब्सिडी बंद है. कहा जा रहा है कि राजस्थान में उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन लेने वाले 50 फ़ीसदी लोगों ने रीफिल कराना छोड़ दिया है. 


Advertisement
Advertisement