जयपुर के उपनगरीय सीमा क्षेत्र के श्रीराम की नांगल इलाके में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती ने एक युवक पर एक साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने युवक के विरुद्ध सांगानेर सदर थाने में आरोपी राजू के खिलाफ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है.
पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी राजू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.