राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर ठेकेदार अफराजुल की हत्या कर उसका वीडियो बनाने वाले शंभूलाल रैगर के पक्ष में 14 दिसंबर को कई हिंदू संगठनों के रैली करने की घोषणा के बाद उदयपुर पुलिस ने उदयपुर और राजसमंद जिले में धारा 144 लगा दी है. इसके साथ ही इन दोनों जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है.
इससे पहले राजस्थान पुलिस ने शंभूलाल के घिनोने कारनामे को समर्थन करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया. दरअसल विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रचारक के रूप में अपने आपको बताने वाले उपदेश राणा ठाकुर ने राजस्थान सरकार और पुलिस को चुनौती दी है कि कमर में पिस्तौल, मूछों पर ताव, शहर में सुरक्षा बढ़ा दो क्योंकि उपदेश राणा का खौफ हो गया है.
इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर चल रहे हैं और धमकी दी जा रही है हिंदू संगठन 14 दिसंबर को शंभूलाल के सम्मान में सभा करेंगे. दूसरे कई संगठन भी हैं, इसमें कन्हैया लाल बागड़ा नाम का एक व्यक्ति लगातार अपने आप को बड़ा युवा राष्ट्रीय मंच का अध्यक्ष बताते हुए समर्थन में सभा करने का ऐलान कर रहा है. इसी तरह से चित्तौड़गढ़ वेबसाइट पर भी सभा में राजसमंद में लोगों को जोड़ने के लिए अपील की जा रही है. इसे देखते हुए उदयपुर रेंज के आईजी आनंद श्रीवास्तव ने एहतियातन कदम उठाते हुए दोनों ही जिलों में धारा 144 लगाते हुए इंटरनेट सेवा बंद करवा दी है.
दरअसल जब से राजसमंद की घटना हुई है, कुछ लोग राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए लगातार मुस्लिमों के खिलाफ नारे लिख रहे हैं और शंभूलाल का समर्थन कर रहे हैं. दूसरी तरफ मुस्लिम संगठन भी अलग-अलग जिलों में अफराजुल के समर्थन में रैली निकालने लगे हैं, जिससे समाज में तनाव का खतरा बढ़ गया है. दिल्ली और जयपुर से आए कई सामाजिक संगठनों ने राजसमंद का दौरा कर अफराजुल के घर वालों से मिले और पूरे मामले की जानकारी ली.