राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है, लेकिन इस बीच अलवर जिले के रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की गुरुवार सुबह मौत हो गई. उनके निधन की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर रिपोर्ट मंगवाई है. यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजा जाएगा.
चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी के निधन के कारण अब इस विधानसभा क्षेत्र का चुनाव स्थगित हो सकता है.
Rajasthan: Lakshman Singh, BSP candidate from Ramgarh seat of Alwar district for upcoming assembly elections, died of a heart attack this morning.
— ANI (@ANI) November 29, 2018
इससे पहले, मध्य प्रदेश की राजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे देवी सिंह पटेल का इसी महीने 5 नवंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. बीजेपी ने देवी सिंह पटेल को कांग्रेस के मौजूदा विधायक बाला बच्चन के सामने उतारा था. पटेल पिछले चुनाव में 11 हजार मतों से बाला बच्चन से हार गए थे. हालांकि देवी सिंह पटेल ने निधन से पहले चुनाव के लिए नामांकन नहीं दाखिल किया था.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable