scorecardresearch
 

राहुल की हरी झंडी, राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट दोनों लड़ेंगे चुनाव

गहलोत ने खुद इन अटकलों पर विराम लगा दिया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Advertisement
X
अशोक गहलोत (फोटो-ANI)
अशोक गहलोत (फोटो-ANI)

Advertisement

कांग्रेस के राजस्थान के दो दिग्गज नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस कदम के पीछे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हाथ है.

'आजतक' से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा, 'यह निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का है कि हम दोनों चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने निश्चित किया है. कहां से चुनाव लड़ेंगे, यह औपचारिक रूप से जल्द घोषित होगा.' राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'आजतक' से कहा, 'कल तक आपको पता चल जाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है. मैंने आपको अपनी भावना बता दी है कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं.'

काफी दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद दोनों नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे और केवल प्रचार प्रसार का काम देखेंगे. पर अटकलों को विराम देते हुए अशोक गहलोत ने एक प्रेसवार्ता में इसकी घोषणा की. गहलोत सरदारपुरा से चुनाव लड़ते आए हैं लेकिन सांसद रहे सचिन पायलट का यह पहला विधानसभा चुनाव होगा. बीजेपी के दौसा से सांसद रहे हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

इस बारे में गहलोत ने कहा, 'बीजेपी की बहुत हालत खराब है, इसलिए लोग बीजेपी को छोड़ कर कांग्रेस ज्वॉइन कर रहे हैं.' इसी मुद्दे पर पायलट ने कहा, 'हरीश मीणा जी MP हैं, बीजेपी वहां बुरी तरह हारने वाली है. बीजेपी की कार्यप्रणाली से लोग खुश नहीं हैं. लोग खुद की इच्छा से कांग्रेस ज्वॉइन कर रहे हैं.

राजस्थान के उमीदवारों की लिस्ट का कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पायलट ने कहा, 'किसी भी समय कैंडिडेट की लिस्ट आ सकती है. सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. किसान और जवान का मुद्दा प्राथमिक रहेगा.' अंदरूनी कलह की बात को नकारते हुए पायलट ने कहा, 'हमारे यहां पिछले चुनावों में बहुत टिकट बंटे हैं लेकिन इस बार की जो प्रक्रिया है उसमें इतनी ज्यादा आम सहमति बनी है जो पहले कभी नहीं देखी गई.

Advertisement
Advertisement