scorecardresearch
 

राम रहीम का आलीशान फार्म हाउस, पति को जेल के बाद पत्नी ने खुद को किया कैद

पुलिसवालों का कहना है कि रामरहीम की पत्नी ने किसी को भी अंदर आने से मना किया है. हरियाणा के सिरसा में हंगामे के बाद राम रहीम ने सुरक्षित पनाह के लिए अपने घर का रुख किया है.

Advertisement
X
राम रहीम का फार्महाउस
राम रहीम का फार्महाउस

Advertisement

गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अब उनका परिवार भी डेरा छोड़ चुका है. राम रहीम की मां नसीब कौर और पत्नी हरजीत कौर का अब नया ठिकाना राजस्थान का श्रीगंगानगर है, जो उनका पैतृक निवास भी कहलाता है. बता दें कि श्रीगंगानगर में राम रहीम का आलीशान फार्म हाउस है. राम रहीम के जेल जाने के बाद यह आलीशान फार्म हाउस उसके चेलों ने किले में तब्दील कर दिया है. aajtak.in इस आलीशान फार्म हाउस की आपसे फोटो साझा कर रहा है.

कैसा है आलीशान फार्म हाउस....

राम रहीम ने अपने जीवन के 23 साल इसी गांव में बिताए हैं. उसने अपने पैतृक निवास को डेरा सच्चा सौदा का डेरा बना दिया है. इस डेरे के पास उसका खेत भी है, जिसके बीच जाकर एक आलीशान फार्म हाउस है. करीब 10 बीघा में फैले इस फार्म हाउस में तीन मंजिला बंगला है.

Advertisement

खुद को फार्महाउस में पत्नी ने किया बंद

इस फार्म हाउस के बाहर राम रहीम के गार्ड का कड़ा पहरा है. बाहर राजस्थान पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए हैं, जो किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. पुलिसवालों का कहना है कि रामरहीम की पत्नी ने फार्म हाउस में खुद को बंद कर लिया है और किसी को भी अंदर आने से मना किया है. हरियाणा के सिरसा में हंगामे के बाद राम रहीम ने सुरक्षित पनाह के लिए अपने घर का रुख किया है.

केवल परिवार के लिए खुलता है...

ये फार्म हाउस राम रहीम के परिवार के लिए ही खुलता है. 6 महीने पहले एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में राम रहीम गांव आया था. उसकी मां और पत्नी साल में एकबार जरुर आते हैं. पत्नी हरजोत कौर का घर भी पास में हनुमानगढ़ जिले में हीं है.

18 की उम्र में हुई थी शादी...

18 साल की उम्र में जब राम रहीम 11 वीं ग्लास में पढ़ता था तब एक किसान परिवार के हनुमानगढ़ की हरजीत कौर से इसकी शादी हो गई थी. राम रहीम की मां नसीब कौर के साथ हरजीत कौर भी राम रहीम के डेरा सिरसा में हीं रहती थी, लेकिन कभी कभार हीं दिखती थी.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement