कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने राम मंदिर को लेकर किए जा रहे चंदे को लेकर कहा कि कांग्रेस चंदे से दूर ही रहेगी क्योंकि यह सेकुलर पार्टी है. पवन बंसल ने कहा कि राजस्थान में एनएसयूआई राममंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रही होगी. इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन कांग्रेस का यह स्टैंड नहीं है.
कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि दिल्ली के लेवल पर राम मंदिर के लिए कांग्रेस की चंदा इकट्ठा करने की कोई योजना नहीं है. मुझसे संपर्क किया गया था, लेकिन मैंने इसके लिए मना कर दिया, मेरे लिए धर्म मेरी व्यक्तिगत आस्था और निजी मामला है, कांग्रेस पार्टी के तौर पर सेकुलर है, भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर कई बार चंदा इकट्ठा किया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कहा कि राम मंदिर के चंदे के लिए भाजपा ठेकेदार बन चुकी है, कांग्रेस इसमें भागीदार नहीं बनेगी, चंडीगढ़ में मेरे घर के पीछे मंदिर बनाने में मैंने और मेरे परिवार ने बड़ा सहयोग किया है, लेकिन पार्टी के तौर पर कांग्रेस का चेहरा सेकुलर है और सेकुलर रहेगा.
आपको बता दें कि जयपुर के जवाहरलाल नेहरू रोड स्थित कॉमर्स कॉलेज में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने '1 रुपया राम के नाम' अभियान शुरू किया है. राम मंदिर के लिए धन जुटाने के अभियान के बारे में एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि एबीवीपी और भाजपा राम मंदिर के लिए योगदान के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं.
एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि हम अपनी पहल के साथ इसका विरोध करेंगे क्योंकि राम मंदिर सभी के लिए आस्था का विषय है और लोगों से लाखों और करोड़ों रुपये लेना गलत है. कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के लगभग 100 सदस्यों ने पहले दिन तीन मुहरबंद बक्से में कॉलेज के छात्रों से योगदान एकत्र किया।
एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि राज्य के सभी कॉलेजों को 15 दिनों के इस अभियान के तहत कवर किया जाएगा और एनएसयूआई अयोध्या में राम मंदिर अधिकारियों को एकत्र की गई राशि सौंप देगी.