scorecardresearch
 

रणथंभौर से आई Good News: सबसे उम्र दराज बाघिन ने दिया शावक को जन्म

Rajasthan Latest News: बाघिन को शावक के साथ देखा गया है. वह बच्चे को मुंह में लेकर सड़क पर जा रही थी. माना जा रहा है कि बाघिन ने दो-तीन शावकों को जन्म दिया होगा.

Advertisement
X
रणथंभौर टाइगर रिजर्व की सबसे उम्र दराज बाघिन है नूर.
रणथंभौर टाइगर रिजर्व की सबसे उम्र दराज बाघिन है नूर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शावक को मुंह में पकड़कर ले जाते दिखी बाघिन
  • बाघिन की मॉनटरिंग व ट्रैकिंग के लिए स्टाफ लगाया गया है

राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) में खुशियां फिर से लौट आई हैं. टाइगर रिज़र्व की सबसे खूबसूरत और उम्र दराज बाघिन नूर पांचवी बार मां बनी है. 14 साल की नूर अपने एक शावक के साथ देखी गई. वह बच्चे को मुंह में लेकर सड़क पर जा रही थी. वन विभाग एवं पर्यटकों में कैमरों में बाघिन के मूवमेंट को रिकार्ड किया गया है. 

Advertisement

सामान्य रूप से जंगल में बाघिन 15-16 साल ही ज़िंदा रहती है मगर 14 साल की नूर का मां बनना अनोखा माना जा रहा है. खास बात यह है कि नूर की मां 18 साल की सबसे उम्र दराज़ टी-39 अभी भी जिंदा है.  वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बाघिन ने दो से तीन शावकों को जन्म दिया होगा, लेकिन कैमरों में एक शावक ही बाघिन के मुंह में नजर आया है.

शावक के जन्म के बाद वन विभाग के अधिकारी एक्टिव हो गए हैं और बाघिन की मॉनिटरिंग के लिए स्टाफ को लगाया गया है. साथ ही अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि बाघों, बाघिनों और शावकों की निगरानी में कोई कोताही नहीं बरती जाए. अब विभाग का फोकस इस बात पर है कि शावकों को पूरी सुरक्षा मिले. नूर फ़िलहाल ज़ोन 6 और ज़ोन 1 के कोने में रह रही है.

Advertisement

दरअसल,  रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बढ़ते बाघों के कारण यहां अक्सर दो गुटों में लड़ाई की खबरें आती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही बाघिन रिद्धि और सिद्धि के बीच क्षेत्र को लेकर झगड़ा हुआ था, इसमें दोनों घायल हो गए थे.

रणथंभौर में 78 हुई बाघिनों की संख्या
अब रणथंभौर में 23 बाघ, 32 बाघिन और 23 शावक सहित टाइगरों की संख्या 78 हो गई है. बता दें कि रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान उत्तर भारत के बड़े उद्यानों में से एक है. यह जयपुर से 130 किलोमीटर दक्षिण और कोटा से 110 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में राजस्थान के दक्षिणी जिले सवाई माधोपुर में स्थित है.

 

 

Advertisement
Advertisement