scorecardresearch
 

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर परीक्षा की तैयारी का झांसा देकर युवती से दुष्‍कर्म का आरोप

जयपुर के महेशनगर थाने में एक स्‍थानीय अदालत के आदेश पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बीबी मोहंती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. अदालत ने 22 साल की एक युवती की शिकायत पर सुनवाई के बाद मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.

Advertisement
X
अदालत ने दिया मामला दर्ज करने का आदेश
अदालत ने दिया मामला दर्ज करने का आदेश

जयपुर के महेशनगर थाने में एक स्‍थानीय अदालत के आदेश पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बीबी मोहंती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. अदालत ने 22 साल की एक युवती की शिकायत पर सुनवाई के बाद मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.

Advertisement

थानाधिकारी रामावतार के अनुसार, मोहंती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 376 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. बीबी मोहंती पर फलैट के पास रहने वाली लड़की को आईएएस की तैयारी में मदद का झांसा देकर दुष्‍कर्म करने का आरोप है. लड़की द्वारा इस्तगासे के माध्यम से जयपुर की एक अदालत में 19 फरवरी 2013 को दुष्कर्म करने का मामला पेश किया था.

जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की यूपी की रहने वाली है और वह आईएएस अधिकारी के फ्लैट के निकट अपने हॉस्‍टल में रहती है. लड़की के अनुसार अधिकारी ने उससे शादी करने भी वादा किया था.

दूसरी ओर, आईएएस अधिकारी बीबी मोहंती ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. उन्‍होंने इसे निराधार बताते हुए मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement