पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि शादी के बहाने उसके एक सहकर्मी ने उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला का आरोप है कि उदयमंदिर थाने में तैनात कांस्टेबल मुकुट बिहारी मीणा ने उससे बलात्कार किया.
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे दोनों पुलिस लाइन्स में सरकारी क्वार्टर में पड़ोसी थे. आरोपी ने शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने आरोप में कहा है कि बाद में शादी की बात पर वह उसे नजरअंदाज करने लगा तथा उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा.
सूत्रों ने बताया कि आज महिला का मेडिकल कराया गया. पुलिस के अनुसार मीणा के खिलाफ इसी तरह का एक और मामला लंबित है जब उसने कुछ समय पहले एक महिला कांस्टेबल से शादी कर ली, लेकिन कुछ महीने बाद ही उसे छोड़ दिया.