scorecardresearch
 

कोरोना संकट: राजस्थान में आए रिकॉर्ड टूरिस्ट, सरकार ने नए साल के जश्न की छूट भी दी

कोरोना की तीसरी लहर के डर से दिल्ली-NCR, हरियाणा और UP में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाई गई. लेकिन राजस्थान में सरकार बड़ा रिस्क ले रही है.

Advertisement
X
Rajasthan
Rajasthan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में आए रिकॉर्ड टूरिस्ट
  • राजस्थान में सरकार ने जश्न की छूट दी

कोरोना की तीसरी लहर के डर से दिल्ली-NCR, हरियाणा और UP में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाई गई. लेकिन राजस्थान में सरकार बड़ा रिस्क ले रही है. यहां दिसंबर में 5 लाख से ज्यादा टूरिस्ट आ चुके हैं. पिछले पांच दिनों में जपुर में 60 हजार टूरिस्ट आए हैं. यही वजह है कि राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बावजूद नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाने के बजाय छूट देने का फैसला किया है. 

Advertisement

नए साल का जश्न मनाने के लिए नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की छूट होगी और रात 1 बजे तक लोग नया साल सेलिब्रेट कर सकेंगे. वैक्सीन की अनिवार्यता भी नए साल के बाद रखी गई है. नए साल के बाद कॉलेज, सिनेमा और होटल में वैक्सीन की डबल डोज लगाने वालों को ही एंट्री मिलेगी. राजस्थान में 52 लाख लोगों की पहली डोज बाकी है और एक करोड़ 18  लाख लोगों की दूसरी डोज बाकी है.

राजस्थान में टूरिज़म अर्थव्यवस्था की रीढ़ है लिहाज़ा कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बावजूद सरकार ने रिस्क लिया है. मंत्रिमंडल में ज़्यादातर मंत्रियों ने कहा कि कोरोना की वजह से पहले से ही व्यवसायी परेशान हैं. ऐसे में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाना ठीक नहीं रहेगा. इसके बाद मंत्रिमंडल में तय किया गया कि नए सख्त नियम तो बना दिए जाएं. यह जानता को डराने वाले होंगे, मगर सख़्ती से लागू नहीं किए जाएंगे. मज़ेदार बात यह है कि मंत्रिमंडल की बैठक लाइव स्ट्रीमिंग में थी और जनता इसे सुन सकती थी. जनता सारी बातें सुन रही थी कि प्रतिबंध केवल दिखाने के लिए लागू किया जा रहा .

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement