scorecardresearch
 

REET Exam 2021: रीट पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी बत्ती लाल गिरफ्तार, केदारनाथ से SOG टीम ने पकड़ा

REET Exam 2021: रीट पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी बत्ती लाल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने बत्ती लाल को उत्तराखंड के केदारनाथ से गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
बत्ती लाल मीणा
बत्ती लाल मीणा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के रीट पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  • एसओजी टीम ने आरोपी को उत्तराखंड के केदारनाथ से किया ट्रैक

REET Exam 2021: रीट पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी बत्ती लाल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने बत्ती लाल को उत्तराखंड के केदारनाथ से गिरफ्तार किया. पुलिस उसे तीन दिनों से ट्रैक कर रही थी, जिसके बाद रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई.

Advertisement

राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को हुआ था, जिसमें 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. लेकिन बाद में परीक्षा में पेपर के लीक होने की जानकारी सामने आई थी.

दो दिन बाद राजस्थान सरकार ने शिक्षा विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों और 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. सवाई माधोपुर जिले में वजीरपुर, अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा (आरएएस) और दो आरपीएस अधिकारी नारायण तिवारी और राजूलाल मीणा को निलंबित कर दिया गया. शिक्षा के 13 कर्मचारियों और तीन पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है.

स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के 13 कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इसलिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.

Advertisement

वहीं, परीक्षा के दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक अच्च स्तरीय बैठक की थी इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में हिदायत दी  कि परीक्षा को लेकर इंतजामों में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होने कहा था कि पेपर लीक और नकल हुई, तो इसमें संलिप्त सरकारी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया जाएगा. साथ ही स्कूल के संचालक की भूमिका सामने आने पर स्कूल की मान्यता स्थाई तौर पर रद्द कर दी जाएगी. हालांकि, फिर बाद में जब 26 सितंबर को पेपर का आयोजन हुआ था, तब पेपर के लीक होने का मामला सामने आया था.

 

Advertisement
Advertisement