scorecardresearch
 

REET पेपर लीक पर CM अशोक गहलोत की सफाई- सिर्फ राजस्थान में नहीं पूरे देश में लीक हो रहे पेपर

सीएम अशोक गहलोत ने REET पेपर लीक मामले में कहा कि पेपर सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लीक हो रहे हैं. साथ ही कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी के हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
  • गहलोत बोले- देशभर में लीक हो रहे हैं पेपर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी के हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं. साथ ही राज्य के शीर्ष अफसरों के REET पेपर लीक में लिप्त होने के मामले पर उन्होंने कहा कि पेपर सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली के अलावा केंद्र सरकार के कई विभागों की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. 

Advertisement

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसा माहौल क्यों बनाया जा रहा है, इसकी तह तक जाने की जरूरत है कि पूरे देश में ऐसे गिरोह क्यों काम करने लगे हैं, यह बहुत चिंताजनक स्थिति है.

इस दौरान राज्य में पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही कहा कि देश के अंदर सबसे विकट स्थिति महंगाई और बेरोजगारी की है. स्थिति विस्फोटक होती जा रही है.

सीएम गहलोत ने कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि अगर सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है, तो उन्हें कहीं और रोजगार के योग्य बनाएं, ताकि वे निजी क्षेत्र में जा सकें. उन्होंने कहा कि कौशल विकास के लिए पाठ्यक्रम विकसित किया जाना चाहिए.


 

Advertisement
Advertisement