किसी इंसान की ईमानदारी का अंदाजा उसकी पढ़ाई लिखाई से नहीं लगाया जा सकता, यह बाद एक रिक्शा चालक ने साबित कर दिखाई है. 26 वर्षीय रिक्शा चालक ने सड़क किनारे मिले 1.17 लाख रुपये के पैकेट को पुलिस को सौंपकर एक नजीर पेश की है.
राजस्थान के जयपुर में रिक्शा चलाकर दिनभर में 200 से 300 रुपये कमाने वाले मोहम्मद आबिद कुरैशी को बुधवार शाम सरकारी आवास सर्किल के पास रुपयों से भरा पैकेट मिला तो उसने बिना किसी तरह की बेइमानी किए उसे पुलिस को सौंप दिया.
Rickshaw puller returns a packet having cash worth Rs 1 lakh 17 thousand, he had found unattended on road in Jaipur pic.twitter.com/kfE8yrGzZc
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
पुलिस कमिश्नर भी रह गए हैरान 'ईमानदारी सबसे बड़ी नियामत'
आबिद ने कहा, 'ईमानदारी सबसे बड़ी नियामत है साहब. मैंने अपनी पत्नी को पैसों के बारे में बताया तो उसने उन्हें पुलिस को लौटाने की सलाह दी. जिसके बाद हम कमिश्नर ऑफिस गए.' उसकी पत्नी ने भी कहा कि उनके बच्चे के लिए ऊपर वाला (खुदा) बरकत देगा.
Mere bachhe ka khuda hai, wo dega upar wala mere bachhe ke liye to: Rickshaw puller's wife pic.twitter.com/Wz26sHGuVk
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015