scorecardresearch
 

रिक्शा चालक ने सड़क किनारे मिले 1.17 लाख रुपये लौटाए

किसी इंसान की ईमानदारी का अंदाजा उसकी पढ़ाई लिखाई से नहीं लगाया जा सकता, यह बाद एक रिक्शा चालक ने साबित कर दिखाई है. 26 वर्षीय रिक्शा चालक ने सड़क किनारे मिले 1.17 लाख रुपये के पैकेट को पुलिस को सौंपकर एक नजीर पेश की है.

Advertisement
X
मोहम्मद आबिद कुरैशी, रिक्शा चालक
मोहम्मद आबिद कुरैशी, रिक्शा चालक

किसी इंसान की ईमानदारी का अंदाजा उसकी पढ़ाई लिखाई से नहीं लगाया जा सकता, यह बाद एक रिक्शा चालक ने साबित कर दिखाई है. 26 वर्षीय रिक्शा चालक ने सड़क किनारे मिले 1.17 लाख रुपये के पैकेट को पुलिस को सौंपकर एक नजीर पेश की है.

Advertisement

राजस्थान के जयपुर में रिक्शा चलाकर दिनभर में 200 से 300 रुपये कमाने वाले मोहम्मद आबिद कुरैशी को बुधवार शाम सरकारी आवास सर्किल के पास रुपयों से भरा पैकेट मिला तो उसने बिना किसी तरह की बेइमानी किए उसे पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस कमिश्नर भी रह गए हैरान
सामाजिक कार्यकर्ता साबिर कुरैशी के अलावा आबिद अपनी पत्नी अमीना और बेटी को लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचा था. कमिश्नर श्रीनिवास राव को उसने रुपयों से भरा पैकेट दे दिया. कभी स्कूल न जाने वाले आबिद की ईमानदारी पर खुद कमिश्नर भी दंग रह गए और उसकी तारीफ की.

'ईमानदारी सबसे बड़ी नियामत'
आबिद ने कहा, 'ईमानदारी सबसे बड़ी नियामत है साहब. मैंने अपनी पत्नी को पैसों के बारे में बताया तो उसने उन्हें पुलिस को लौटाने की सलाह दी. जिसके बाद हम कमिश्नर ऑफिस गए.' उसकी पत्नी ने भी कहा कि उनके बच्चे के लिए ऊपर वाला (खुदा) बरकत देगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement