scorecardresearch
 

डीजल के बढ़ते दाम से परेशान किसान, कहा- अब खेती में कुछ नहीं बचेगा

जयपुर के धवास गांव में ट्रैक्टर चलाने वाले सुरेश कहते हैं कि पहले एक महीने में जहां 10 हजार का डीजल लगता था. अब सीधे 13 हजार रुपये का लगने लगा है.

Advertisement
X
डीजल के बढ़ते दाम ने किसानों की तोड़ी कमर
डीजल के बढ़ते दाम ने किसानों की तोड़ी कमर

Advertisement

  • पिछले साल और इस साल की खेती में डेढ़ गुना का अंतर
  • एक खेत में कम से कम पांच बार चलना ही होता है ट्रैक्टर
डीजल के दाम में आग लगी हुई है. हर रोज बढ़ रहे दाम से किसानों की कमर टूट गई है. जयपुर में सोमवार को डीजल का भाव ₹81.29 पैसे/लीटर रहा. किसानों का कहना है कि पिछले साल और इस साल की खेती में डेढ़ गुना का अंतर आ गया है. अगर हाल यही रहा तो किसानी छोड़नी पड़ेगी.

जयपुर के धवास गांव में ट्रैक्टर चलाने वाले सुरेश कहते हैं कि पहले एक महीने में जहां 10 हजार का डीजल लगता था. अब सीधे 13 हजार रुपये का लगने लगा है. कहने को तो पिछले साल की तुलना में डीजल के दाम ₹20 ही बढ़े हैं मगर आप खेती करते हैं तो जानते हैं कि एक खेत में कम से कम पांच बार ट्रैक्टर चलाना पड़ता है. ऐसे में डीजल की बढ़ोतरी ने हमारी कमाई खत्म कर दी है.

Advertisement

जयपुर में 40 डिग्री के तापमान में मूंगफली की निवाई कर रहे मीठालाल का कहना है कि हमारे पास 14 -15 बीघा खेत है और एक साल में मैं एक लाख से ज्यादा रुपये का डीजल का प्रयोग करता हूं. लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से डीजल के दाम बढ़े हैं, उससे खेती में होने वाला छोटा मुनाफा भी डीजल के बढ़े हुए दामों की भेंट चढ़ जाएगा. सरकार, किसानों को ध्यान में रखते हुए कम से कम डीजल के दाम कम करे. अब तो पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई अंतर ही नहीं रह गया है.

मीठालाल का कहना है कि जुताई के अलावा खाद बीज भी ट्रैक्टर से लेकर आते हैं. बिजली नहीं मिलती है तो इसी डीजल से सिंचाई भी करते हैं उसके बाद फसल कटने पर इसी डीजल से थ्रेसर भी चलता है और ट्रैक्टर पर लादकर बाजार ले जाते हैं. अनाज के लिए तो वहां भी डीजल ही काम आता है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

उधर जयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी माल भाड़े में 20 फीसदी तक का बढ़ोतरी कर दिया है. ट्रक एसोसिएशन का कहना है कि लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब कम मार्जिन में काम करना संभव नहीं है. किराना दुकानदार कहते हैं कि अब सामान्य कामकाज में काम आने वाले सामान भी महंगी होंगी, क्योंकि ढुलाई महंगी होती जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement