scorecardresearch
 

राजस्थान: जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रॉले में घुसी ईको वैन; REET परीक्षा देने जा रहे 6 युवकों की मौत

राजस्थान में जयपुर के चाकसू में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बाईपास पर एक इको वैन ट्रॉले में जा घुसी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी मृतक REET परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे.

Advertisement
X
जयपुर के चाकसू में हुआ सड़क हादसा
जयपुर के चाकसू में हुआ सड़क हादसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • REET परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे युवक
  • ट्रॉले से टकराई इको वैन, कार में सवार थे 10 लोग

राजस्थान में जयपुर के चाकसू में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बाईपास पर एक इको वैन ट्रॉले में जा घुसी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजस्थान टीचर्स इलिजिविलिटी टेस्ट (REET) परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि वैन में 11 लोग सवार थे. इनमें से ज्यादातर लोग रीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे. रास्ते में अनियंत्रित होकर वैन ने ट्रॉले में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी 5 लोगों को महात्मा गांधी व सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

नींद आने की वजह से हुआ हादसा

हादसा NH-12 निमिडिया मोड़ पर हुई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग जख्मी हैं. सभी परीक्षार्थी बारां जिले के आसपास के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ. 

Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुआवजे का किया ऐलान

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने चाकसू सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, चाकसू में सड़क हादसे में 6 रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा. 

 
26 सितंबर को रीट परीक्षा

REET की परीक्षा 26 सितंबर को दो पालियों में होनी है. इसके लिए 16 लाख 22 हजार 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान किया है. उधर, रेलवे ने इसके लिए 11 विशेष ट्रेनें चलाने पर सहमति दी है. कुछ और ट्रेनों का अनुरोध किया है. प्रदेश में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement