scorecardresearch
 

राजस्थान के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को एक वैन और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए. मृतकों में 11 महिलाएं शामिल हैं. घायलों में चार की हालत गंभीर है.

Advertisement
X
प्रतापगढ़ जिले में वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर
प्रतापगढ़ जिले में वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर

Advertisement

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को एक वैन और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए. मृतकों में 11 महिलाएं शामिल हैं. घायलों में चार की हालत गंभीर है.

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिले के बरोल गांव के पास शाम साढ़े सात बजे हुई. एक वैन में मजदूर सवार थे और यह घाट के करीब एक खड़े ट्रक से जा टकराई.

अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. गंभीर रूप से घायलों को उचित उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है.

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement