यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूसरे दिन भी पूछताछ की. करीब 9 घंटे तक जयपुर में चली इस पूछताछ में वाड्रा से अधिकारियों ने बीकानेर जिले में हुए कथित जमीन घोटाले के संबंध में उनसे यह पूछताछ की गई. वाड्रा सुबह 10.26 बजे निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय थे. रात 8.40 बजे ईडी कार्यालय से निकले और सीधे हवाई अड्डा चले गए.
Rajasthan: Robert Vadra leaves from Enforcement Directorate office in Jaipur, where was questioned in connection with Bikaner land deal case. pic.twitter.com/sqpLf8njE5
— ANI (@ANI) February 13, 2019
गौरतलब है कि वाड्रा से मंगलवार को भी लगभग नौ घंटे पूछताछ हुई थी. वाड्रा अपनी मां मौरीन वाड्रा के साथ यहां ईडी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन मौरीन को कुछ घंटे बाद कार्यालय से जाने की अनुमति दे दी गई. इससे पहले वाड्रा से दिल्ली में ईडी ने तीन बार पूछताछ की. एजेंसी वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशों में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने में उनकी कथित भूमिका के मामले की जांच कर रही है.
#WATCH: Robert Vadra outside his residence in Delhi. He has been questioned for around 24 hours since February 6 by Enforcement Directorate (ED) in connection with a money laundering case. pic.twitter.com/bwOk0nLeFw
— ANI (@ANI) February 11, 2019
राजस्थान हाईकोर्ट ने वाड्रा और उनकी मां से कहा था कि वे एजेंसी को जांच में सहयोग करें. इसके बाद दोनों यहां ईडी कार्यालय में हाजिर हुए. ईडी ने 2015 में एक मामला दर्ज किया था.