राजस्थान के श्रीगंगानगर में सीमावर्ती गांव भागसर के युवक के पाकिस्तान की लड़की से इश्क का मामला चर्चा में है. यही नहीं बॉर्डर पास होने की वजह से खुफिया एजेंसिया भी इस मामले में सतर्क हो गई है.
दरअसल युवक अनिल पिछले तीन साल से एक पाकिस्तानी लड़की से फेसबुक के जरिए संपर्क में है. चैट के साथ फोन पर बातचीत के दरम्यान दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. इस बीच अनिल के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी.
शादी की बात पता चलने पर अनिल ने शादी से इंकार कर दिया. समाज के लोगों द्वारा दबाव बनाने पर अनिल ने जहर खाकर जान देने की कोशिश भी की. हालांकि उसके घरवालों ने समय पर इलाज कराया और बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे.
यहां भी दूल्हे अनिल ने विवाह मंडप में शादी से इनकार दिया. बारातियों के होश उड़ गए, लड़की पक्ष के लोग मरने-मारने पर उतारू हो गए. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को समझाया, लेकिन लड़का पाकिस्तान की लड़की से शादी करने की जिद ठाने रहा. उधर, लड़की की शादी दूसरी जगह कर दी गई है.
युवक अनिल अब अपने घर आ गया है, लेकिन उसके परिवार को डर है कि कोई अनहोनी ना जाए. दूसरी तरफ बॉर्डर पास होने की वजह से खुफिया एजेंसिया भी सतर्क है.
अनिल ने कहा, 'लड़की पाकिस्तान से उससे मिलने आई थी, वह किसी और से शादी नहीं करेगी. मैंने उससे वादा कर रखा है. फेसबुक पर ही हमारी दोस्ती हुई थी. यह मेरी पर्सनल लाइफ है. इंटेलिजेंस इसमें हस्तक्षेप ना करे. लड़की और उसकी मां की शादी के लिए सहमति है.'
उसने कहा, 'मेरे पास पासपोर्ट नहीं है, तो लड़की से मिलने का सवाल नहीं है. हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते.'