राजस्थान में आज बुधवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 (RPSC RAS Exam 2021) हो रही है. परीक्षा में नकल पर नकेल लगाने के लिए प्रशासन ने तगड़े इंतजाम किए हैं. इसके लिए परीक्षा के दौरान नकल रोकने इंटरनेट (rajasthan internet shutdown) पर बैन लगा दिया गया है. राजस्थान के कई जिलों में आज बुधवार को नेटबंदी है. इसमें जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईं माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, हनुमानगढ़ और नागौर आदि शामिल हैं.
राजस्थान के किस जिले में कब बंद रहेगा इंटरनेट?
जयपुर में 2G/3G/4G मोबाइल इंटरनेट, इंटरनेट सर्विस, बल्क में भेजे जाने वाले SMS/MMS, वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सर्विस सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सस्पेंड रहेगी. सिर्फ वाइस कॉल और ब्राडबैंड इंटरनेट की सुविधा होगी.
इसके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा और नागौर जिले में इंटरनेट सेवा सुबह 6 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बंद रहेगी. वहीं भरतपुर, धोलपुर, करौली और सवाईं माधोपुर जिलों में इंटरनेट सेवा सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी.
रीट पेपर हुआ था लीक
पुलिस प्रशासन द्वारा कहा गया है कि सोशल मीडिया के दुरूपयोग, अफवाहों की रोकथाम के लिए यह इंटरनेट बैन लगाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान में रीट परीक्षा पेपर लीक हुआ था, जिसपर काफी हंगामा हुआ था. पुलिस ऑर्डर में उसका भी जिक्र है. कहा गया है कि बीते वक्त में कई परीक्षाओं में कई सकिय नकल गिरोह पकड़ में आए हैं, जिन्होंने परीक्षाओं में इंटरनेट का दुरूपयोग कर गड़बड़ी की थी.
RPSC RAS Exam 2021 की यह है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिसके लिए अधिकतम 200 अंक होंगे. प्रीलिम्स में क्वालिफाई हुए उम्मीदार ही मेन्स में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे.