पश्चिमी राजस्थान सहित देश भर में मशहूर लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर से चोर मंगलवार रात 100 किलो चांदी और 4.30 लाख रुपये चुरा ले गए. चोरी की गई चांदी की बाजार कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई गई है.
पोकरण पुलिस उप अधीक्षक धीमाराम विश्नोई ने बुधवार को बताया कि रामदेवरा मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बावजूद चोरी हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. पुलिस ने मंदिर समिति की ओर से दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि नकदी गिनती कक्ष को खोला गया तो खिड़की के दरवाजे टूटे हुए मिले.
नकदी चांदी वाले बक्सों के ताले भी टूटे हुए थे. इनमें रखा सामान गायब था. चोर 4.30 लाख रुपये और 100 किलो चांदी चुराकर ले गए. मंदिर परिसर में चारों ओर 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इनके अलावा रात के समय चार हथियारबंद सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं.
इनपुट भाषा से