राजस्थान के पुष्कर में जारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 3 दिवसीय सालाना बैठक सोमवार को खत्म हो रही है. बैठक से समापन पर संघ प्रमुख मोहन भागवत आज यहां अपना संबोधन देंगे. साथ ही संघ के सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले बैठक में कश्मीर और राम मंदिर के मुद्दे पर पदाधिकारियों को जानकारी देंगे.
संघ की यह बैठक शनिवार को शुरू हुई थी जिसमें बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को कश्मीर पर विस्तृत जानकारी दे चुके हैं. जेपी नड्डा ने कश्मीर में केंद्र सरकार की ओर से लागू की जाने वाली विकास परियोजनाओं का खाका भी संघ पदाधिकारियों के सामने रखा.
मोहन भागवत के कार्यक्रम से पहले पुष्कर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संघ के कार्यकर्ताओं से लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जानकारी के मुताबिक इस सालाना बैठक कोई अहम प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद कम है. लेकिन संघ प्रमुख मोहन भागवत के भाषण पर सभी की नजर टिकी हुई है कि वह कश्मीर और राम मंदिर के मुद्दे पर क्या बयान देंगे.
बैठक में उठा NRC का मुद्दा
संघ की इस राष्ट्रीय समन्वय बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ और उससे जुड़े संगठनों के करीब 200 वरिष्ठ पदाधिकारी पुष्कर में मौजूद हैं. संघ से जुड़े 35 संगठनों के लोग इस अहम सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता राम माधव ने असम में NRC लागू किए जाने का मुद्दा उठाया, साथ ही देश में घुसपैठियों की मौजूदगी पर अपनी चिंता भी जाहिर की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम माधव ने NRC की लिस्ट में आ रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए इस लिस्ट से बाहर हुए लोगों में ज्यादातर के हिन्दू होने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सही मायनों में देश के नागरिक ही इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
बता दें कि बीजेपी के कई नेता सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार की ओर से तैयार की गई इस NRC लिस्ट का विरोध कर चुके हैं. नेताओं का आरोप है कि इसके क्रियान्वयन में गड़बड़ी है जिससे सही लोग भी इससे बाहर हो गए हैं.