scorecardresearch
 

पायलट बोले- अशोक गहलोत से अच्छी दोस्ती, टिकटों पर कोई मतभेद नहीं

राजनीतिक खबर आई थी कि कांग्रेस में महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच टिकटों के बंटवारे को लेकर मतभेद बढ़ गया है. इसकी वजह से पिछले 2 दिनों से स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग स्थगित की जा रही है, और अब दिवाली के बाद टिकटों की घोषणा हो पाएगी.

Advertisement
X
सचिन पायलट(फोटो-Twitter/@SachinPilot)
सचिन पायलट(फोटो-Twitter/@SachinPilot)

Advertisement

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी में टिकट बंटवारे पर विवाद की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस में टिकटों को लेकर कोई मारामारी नहीं है. इस तरह की सभी खबरें गलत हैं.

यह खबर आई थी कि कांग्रेस में महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच टिकटों के बंटवारे को लेकर मतभेद बढ़ गया है. इसकी वजह से पिछले 2 दिनों से स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग स्थगित की जा रही है, और अब दिवाली के बाद टिकटों की घोषणा हो पाएगी.

इस बीच इस तरह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि फलौदी में टिकट बेचा गया है. इसमें कांग्रेस के प्रभारी सचिव ने पैसे लिए हैं. इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें अपने पद से हटा दिया है. इन सभी खबरों को सचिन पायलट ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने पार्टी के अंदर हो रहे झगड़े से परेशान है. लोगों का ध्यान बंटाने के लिए इस तरह की खबरें फैला रही है.

Advertisement

मतभेद के आरोप खारिज किए

सचिन पायलट, अशोक गहलोत से अपने रिश्तों पर बोले. उन्होंने कहा, 'पिछले 50 सालों में कांग्रेस के बड़े नेताओं में इतनी अच्छी दोस्ती नहीं हुई जितनी कि हमारी और अशोक गहलोत के बीच है. हम लोग एक-एक टिकट सहमति के आधार पर बांट रहे हैं.'

पायलट मंगलवार को जयपुर में दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने आए थे. यह खबर सुनते ही बड़ी संख्या में टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवार उनके घर और प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में इकट्ठा हो गए.

हार देख BJP कुत्ते-बिल्ली पर आ जाएगी

बहरहाल, पायलट ने कहा कि वसुंधरा राजे और बीजेपी जानबूझकर उनके ऊपर निजी हमले कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट कहां के रहने वाले हैं. उनका ससुराल कहां है. अभी जैसे जैसे चुनाव आएगा यह कुत्ते बिल्ली जैसे मुद्दों पर भी आ जाएंगे क्योंकि इनके पास अपना काम बताने के लिए कुछ नहीं है, और जनता इन्हें घर भेजने का मन बना चुकी है.

हालांकि पायलट ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है कि चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस का बनेगा. इतना तो साफ है बीजेपी में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस बात की चर्चा नहीं हो रही है.

Advertisement

राहुल गांधी बताएंगे-कहां से लड़ना है चुनाव

अपने विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर पायलट ने कहा, 'यह फैसला राहुल गांधी को करना है. वह जहां से कहेंगे वहां से मैं चुनाव लड़ लूंगा.' पायलट ने विश्वास जताया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 15 सालों क्या बीजेपी का राज खत्म होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Advertisement
Advertisement