scorecardresearch
 

सचिन पायलट के समर्थन में उतरीं प्रिया दत्त, बोलीं- पार्टी से एक और दोस्त चला गया

प्रिया दत्त ने कहा कि एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी. साचिन और ज्योतिरादित्य सहकर्मी और अच्छे दोस्त थे. दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने 2 दिग्गज युवा नेताओं को खो दिया है.

Advertisement
X
सचिन पायलट के समर्थन में उतरीं कांग्रेस नेता प्रिया दत्त (फोटो-PTI)
सचिन पायलट के समर्थन में उतरीं कांग्रेस नेता प्रिया दत्त (फोटो-PTI)

Advertisement

  • एक और दोस्त पार्टी छोड़कर चला गया-प्रिया दत्त
  • बोलीं- मैं नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना गलत है

राजस्थान के डिप्टी सीएम पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से सचिन पायलट को हटाए जाने के बाद प्रिया दत्त उनके समर्थन में उतर आई हैं. प्रिया दत्त ने कहा कि एक और दोस्त पार्टी छोड़कर चला गया.

कांग्रेस नेता और दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने ट्वीट किया, 'एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी. साचिन और ज्योतिरादित्य सहकर्मी और अच्छे दोस्त थे. दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने 2 दिग्गज युवा नेताओं को खो दिया है. मैं नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना गलत है. उन्होंने सबसे कठिन समय में कड़ी मेहनत की है.'

प्रिया दत्त से पहले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी सचिन पायलट का समर्थन किया था. जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया, 'सचिन पायलट सिर्फ एक सहयोगी नहीं बल्कि दोस्त भी हैं. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि उन्होंने पार्टी के लिए काफी काम किया है. उम्मीद है कि परिस्थिति सुधरेंगी. बहुत दुख की बात है कि बात यहां तक पहुंच गई.'

Advertisement

ये भी पढ़ें-पायलट के करीबी प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर की छुट्टी, गणेश घोघरा को कमान

बता दें कि सचिन पायलट को राजस्थान मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है. अब उनकी जगह राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सचिन पायलट के साथ ही विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सचिन पायलट समेत तीन मंत्री बर्खास्त, प्रदेश अध्यक्ष पद भी छीना गया

असल में, अशोक गहलोत से रार को लेकर सचिन पायलट पिछले तीन दिनों से बागी रुख अख्तियार किए हुए थे. बताया जा रहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल तक ने सचिन पायलट को मनाने की कोशिश की. लेकिन उनके रुख में कोई बदलाव नहीं दिखा. कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट खुद बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम के पद से हटाए जाने के बाद अपने ट्विटर हैंडल का बॉयो बदल दिया. ट्विटर हैंडल के उनके परिचय में राजस्थान के डिप्टी सीएम पद का जिक्र तक नहीं है. हालांकि अभी कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट का लिंक अभी उनके ट्विटर से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement