scorecardresearch
 

पायलट का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्रीय योजनाओं में हो रही है कटौती

राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सेंट्रली फंडेड स्कीम्स में केंद्र सरकार द्वारा कटौती और देरी की जा रही है. जयपुर में सरकारी निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा, जो मेरे मंत्रालय हैं, वहां पर भी हमें लगातार फंड की कमी आ रही है.

Advertisement
X
सचिन पायलट
सचिन पायलट

Advertisement

  • सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
  • पायलट ने कहा- केंद्रीय योजनाओं का पैसा नहीं मिल रहा

राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सेंट्रली फंडेड स्कीम्स में केंद्र सरकार द्वारा कटौती और देरी की जा रही है. जयपुर में सरकारी निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा, 'जो मेरे मंत्रालय हैं, वहां पर भी हमें लगातार फंड की कमी आ रही है.'

उन्होंने कहा, 'चाहे नरेगा का काम हो, चाहे मैटेरियल का पैसा हो या फिर आवास योजना हो, सभी में देरी हो रही है और कटौती भी हो रही है. सेंट्रली स्पॉन्सर्ड स्कीम्स में लगातार कटौती हो रही है. एक तरफ तो सरकार बोल रही है कि आपका हिस्सा बढ़ा रहे हैं और स्कीम्स को फिर राज्य सरकार के माथे मढ़ रहे हैं. यह तो व्यवहारिक नहीं है ना.'

Advertisement

पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार के बारे में कहा कि वह सेंट्रली स्पॉन्सर्ड स्कीम्स में हिस्सा बढ़ा रही है पर पैसा नहीं दे रही. उन्होंने कहा, 'आप हिस्सा बढ़ा रहे हैं, पैसा दे नहीं रहे और जो पहले आधा-आधा होता था आज वह 80-20 कर दिया है.'

उन्होंने कहा कि राज्यों पर बोझ डाला जा रहा है. मुझे लगता है कि जो गरीबी उन्मूलन के कार्यक्रम हैं, सोशल डेवलपमेंट के मुद्दे हैं, विकास की योजनाएं हैं, उस पर केंद्र सरकार को कटौती नहीं करनी चाहिए. अगर देश आगे बढ़ रहा है, विकसित हो रहा है तो उसका अधिकांश लाभ गरीब जनता को मिलना चाहिए.

Advertisement
Advertisement