सलमान खान को जमानत मिलने से जोधपुर जेल में बंद आसाराम की उम्मीदें भी जाग गई हैं. अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए उन्हें गुरुवार को कोर्ट लाया गया.
इस दौरान आसाराम के चेहरे पर किसी तरह की शिकन नहीं, बल्कि खुशी दिख रही थी. कोर्ट से बाहर आकर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सलमान को जमानत मिली है तो अब उन्हें भी जमानत मिल ही जाएगी. आसाराम कोर्ट जरूर आए थे, लेकिन उनकी सुनवाई टल गई.
उन्होंने सलमान को मिली जमानत पर सवाल उठाया और कहा कि सलमान हीरो है और मैं संत हूं, इसलिए मुझे जमानत नहीं मिली.
'मेरे नाम से न दें किसी को पैसा'
कोर्ट से बाहर आए आसाराम ने अपने समर्थकों की तरफ हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे उनके नाम से किसी को भी पैसे न दें. अगर कोई उनके नाम से पैसे मांग रहा है तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस से करें.
आसाराम मामले की सुनवाई गुरुवार को टल गई. मामले में एक सब-इंस्पेक्टर के दोबारा बयान दर्ज कराने की अधीनस्थ अदालत की ओर से इजाजत देने के खिलाफ आरोपी आसाराम की हाईकोर्ट में याचिका दायर है. इस वजह से गुरुवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी.
आसाराम की सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे. उन्होंने आसाराम के पास पहुंचने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान कई महिलाएं पुलिस से हाथ जोड़ प्रार्थना करती रहीं. उन्होंने एक बार आसाराम की गाड़ी रोकने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया.