बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और आसाराम का केस लड़ रहे राजस्थान हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील महेश बोहरा की हालत गंभीर है. बीमारी के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह कुछ समय से बीमार चल रहे हैं.
बोहरा ने जोधपुर में सलमान खान मामले में आखिरी सुनवाई के दौरान उनके लिए व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की मांग की थी. बता दें कि जोधपुर कोर्ट में सलमान के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं. पहला मामला 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार से जुड़ा है. इसमें 25 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी.
सजा के खिलाफ अपील करते हुए सलमान के वकील ने सजा निलंबित करने की मांग की थी. दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का है, जिससे साल 2016 में सलमान को बरी कर दिया गया था.
वहीं आसाराम के खिलाफ जोधपुर में रेप का मामला चल रहा है. उन्हें बलात्कार के एक दूसरे मामले में दोषी पाया जा चुका है और वह आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. साथ ही सूरत में रहने वाली महिला के द्वारा दायर मामला गांधी नगर अदालत में चल रहा है.