scorecardresearch
 

सावरकर किताब विवाद: अमित शाह बोले- कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए

जोधपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व के खिलाफ बोल रही है. कांग्रेसियों को खुद पर शर्म आनी चाहिए.

Advertisement
X
जोधपुर में CAA के समर्थन में रैली को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह (फोटो: Twitter/BJPLive)
जोधपुर में CAA के समर्थन में रैली को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह (फोटो: Twitter/BJPLive)

Advertisement

  • जोधपुर में CAA के समर्थन में शाह की जनसभा
  • जोधपुर से अमित शाह ने किया कांग्रेस पर हमला

जोधपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व के खिलाफ बोल रही है. कांग्रेसियों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. बता दें कि कांग्रेस सेवा दल ने अपनी किताब में सावरकर को समलैंगिक बताया है.

अमित शाह बोले- कांग्रेसियों शर्म करो

अपने भाषण में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वीर सावरकर जैसे इस देश के महान सपूत और बलिदानी का भी कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेसियों शर्म करो-शर्म करो. वोटबैंक के लालच की भी हद होती है. वोटबैंक के लिए कांग्रेस ने वीर सावरकर जैसे महापुरुष का अपमान किया है.

Advertisement

राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह

अमित शाह बोले कि कांग्रेस, ममता दीदी, एसपी, बीएसपी, केजरीवाल एंड कंपनी सभी इस कानून का विरोध कर रहे हैं, इन सभी को मैं चुनौती देता हूं कि वो साबित करें इससे किसी अल्पसंख्यक को नुकसान होगा. अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, अगर कानून पढ़ा है तो इसपर चर्चा करने के लिए आ जाइए. अगर नहीं पढ़ा है तो मैं आपको इटली भाषा में इसका ट्रांसलेशन भेजने के लिए तैयार हूं. अमित शाह ने कहा कि सारी पार्टी एक हो जाएं, बीजेपी CAA पर एक इंच भी वापस नहीं आएगी. जितना भी भ्रम फैलाना है, फैला लो. लेकिन हम इस कानून पर पीछे नहीं हटेंगे.

शाह बोले- कांग्रेस ने CAA के खिलाफ दुष्प्रचार किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोधपुर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के अंदर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन किया है. जिनको वोटबैंक की राजनीति करने की आदत है वही इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने CAA के खिलाफ दुष्प्रचार किया है, जिसकी वजह से देश के हजारों युवा गुमराह हुए. इसी वजह से हम CAA को लेकर जनजागरण कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement