scorecardresearch
 

राजस्थान: तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी, 2 बच्चों की मौत, 24 से ज्यादा घायल

जैसलमेर में तेज रफ्तार स्कूल बस पटल गई. जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
बेकाबू होकर पलटी स्कूल बस
बेकाबू होकर पलटी स्कूल बस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेकाबू होकर पलटी स्कूल बस
  • पुलिस ने ड्राइवर को किया अरेस्ट

राजस्थान के जैसलमेर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर स्कूली बस बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और करीब 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल ही इलाज के लिए फलसुंड के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही फलसुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बचाव और राहत काम शुरू किया गया. पुलिस ने ड्राइवर सुभान खान को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फलसुंड थानां क्षेत्र के कजोई गांव के पास स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की मिनी बस फलसूंड से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी. इस दौरान अचानक जेतपुरा फांटा के पास मोड़ पर उसका संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई और कई बच्चे नीचे दब गए. चारों तरफ सड़क पर खून बिखरा पड़ा हुआ था और चीख पुकार मची हुई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. 

पोकरण डिप्टी एसपी मोटाराम गोदारा ने बताया कि इस हादसे में हासम खान (12) और कासम खान (14) की मौत हो गई. इसके अलावा अब्दुल उम्र (8), सिकंदर (8), यासिन (12), हुसैन (13), आमिल (5), असलम (10), बरकत (10), अमीर (10), असरफ (12), सतार (15), दिलबर (12),  हुसैन (13), नासर (7), आवेश (6), महबूब (8), बाबू (9), अश्कर (10), रिजवान (11), मनार (10), नवाब खां (9) और एक अन्य स्टूडेंट सहित टीचर अमृतराम घायल हो गया है.  20 घायल छात्रों को जोधपुर रेफर कर दिया है. SDM पोकरण राजेश विश्नोई भी मौके पर पहुंचे हैं. 

Advertisement

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के नीचे दबे बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला. लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 24 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं और  गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. बता दें, बीते बुधवार को राजधानी जयपुर के सोड़ाला थाना इलाके में एक निजी स्कूल की बस के बेकाबू होकर पलटने की घटना सामने आई थी जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई थी.

(इनपुट- विमल भाटिया)

Advertisement
Advertisement