गुलाबी संस्कृति पर नाज करने वाले जयपुर को एक टीचर की हरकत ने दागदार कर दिया है. शहर के एक बड़े स्कूल में 12वीं की एक छात्रा के साथ स्कूल टीचर ने छेड़छाड़ की है. जबकि संस्कृति और सम्मान की बेमानी दुहाई के कारण छात्रा के माता-पिता मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि स्कूल प्रिंसिपल ने मामले में FIR दर्ज करवा दी है, लेकिन आरोपी शिक्षक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
जानकारी के मुताबिक, शहर के एक बड़े स्कूल में बारहवीं की छात्रा से स्कूल टीचर ने बाथरूम में छेड़छाड़ की. मामले में संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रशासन ने टीचर के खिलाफ भांकरोटा थाने में मामला दर्ज करवाया है. लेकिन छात्रा के माता-पिता बदनामी के डर से सामने नहीं आ रहे हैं, इसलिए पुलिस टीचर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
जयपुर के एसपी महेश कुमार ने बताया कि टीचर का लैपटॉप और मोबाईल जब्त कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.