सेल्फी की सनक जो ना करा दे वो कम है. ऐसा ही कुछ हुआ माउंट आबू में. यहां भारी भरकम अजगर के साथ सेल्फी खिंचवाने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया.
दरअसल, यहां एक होटल में अजगर होने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया. साथ ही सांप पकड़ने वाले कुछ स्थानीय युवाओं को भी बुलाया गया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद 11 फीट लंबे अजगर को होटल के कंपाउंड से पकड़ लिया गया.
जब इस अजगर को पकड़ कर ले जाया जा रहा था तो पहले एक युवक दूर से अपने मोबाइल से इसकी सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. फिर बेहतर एंगल बनाने के लिए वो अजगर के पास तक आ गया. अजगर को ये बहुत नागवार गुजरा. उसने पकड़े ही पकड़े ही अपने जबड़े की तरफ से सेल्फी खींचने वाले युवक पर छलांग लगा दी.
कुछ देर के लिए युवक की बांह भी अजगर के जबड़े में आ गई. वो तो अजगर को कुछ लोगों ने पहले ही पकड़ा हुआ था, इसलिए उस पर तत्काल काबू पा लिया. लेकिन तब भी युवक की बांह में काटने की खरोंच आ गई. अगर अजगर बेकाबू हो जाता तो युवक की जान भी जा सकती थी. आए दिन दुनिया भर से अजीब-अजीब तरह से सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की जान जाने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन फिर भी ये सनक कम होने का नाम नहीं ले रही.