भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने आज पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. घनश्याम तिवाड़ी ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है. तिवाड़ी ने कहा कि पार्टी छोड़ना उनके लिए दुखद है.
दरअसल राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में तिवाड़ी को लेकर काफी समय से सुगबुगाहट चल रही थी. तिवाड़ी पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर आक्रामक तेवर अपनाए हुए थे. कई बार वसुंधरा के फैसले का तिवाड़ी से जोरदार तरीके से विरोध भी किया था.
तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री के बंगले को लेकर भी सवाल उठाया था. पार्टी छोड़ने के साथ ही तिवाड़ी ने ऐलान किया कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 'भारत वाहिनी' 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तिवाड़ी जयपुर के सांगानेर से विधायक हैं.
गौरतलब है कि घनश्याम तिवाड़ी की पार्टी 'भारत वाहिनी' को हाल ही में चुनाव आयोग ने मान्यता मिली है. तिवाड़ी की पार्टी का पहला अधिवेशन तीन जुलाई को जयपुर में होगा. तिवाड़ी के बेटे अखिलेश पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.
घनश्याम तिवाड़ी की बीजेपी के दिग्गज नेताओं में गिनती होती है. वह भैरोंसिंह शेखावत सरकार में ऊर्जा मंत्री थे. लेकिन वसुंधरा सरकार से तिवाड़ी के वैचारिक मतभेद जगजाहिर थे. अब तिवाड़ी बीजेपी के लिए चुनाव में कितनी मुसीबत साबित होते हैं ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.