जिस लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, अब उसके पिता को धमकाया जा रहा है. पीड़िता के पिता ने अपना दर्द अपने वकील को बताया है.
क्या आसाराम के सेवादार गुंडागर्दी पर उतर आए हैं? क्या सेवा के बदले आसाराम से मेवा पाने के लिए गुंडागर्दी की जा रही है? सवाल कई हैं, लेकिन अभी मसला आसाराम से तबाह हुए उस परिवार का है, जो अब खौफ के साए में जीने को मजबूर है.
पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही है, 'सरकार बदलेगी तो, जान से हाथ धो बैठोगे. बेहतर होगा अभी से बयान बदल दो'
यहां क्लिक करके सुनिए आसाराम के चेले ने क्या धमकी दी...
पीड़ित परिवार को अब लगातार धमकियां दी जा रही हैं. और धमकाने वाले कोई और नहीं, बल्कि आसाराम के चेले ही हैं. आसाराम के दरिन्दे इस परिवार को तिल-तिल मरने को मजबूर कर रहे हैं.
धमकियां देने वाला आसाराम के आश्रम का पेंटर और सेवादार है. जाहिर है, दरिंदों की खौफनाक हरकत के बाद आसाराम की पोल खुल रही है. साबित हो रहा है कि आस्था की आड़ में क्या कुछ हो रहा है. जान से हाथ धोने की धमकियां और बयान बदल देने की सलाह, आसाराम के आश्रम की हकीकत बयां कर करने के लिए काफी हैं.
आसाराम को सोमवार को खुद अदालत में पेश होना है. ऐसे में इस तरह की धमकियां आसाराम के लिए फिर से मुश्किलें पैदा कर सकती हैं. जाहिर है कि पीड़ित पक्ष की दलील होगी कि आसाराम को खुला छोड़ना हर लिहाज से खतरनाक होगा.
राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को आसाराम की जमानत की अर्जी पर सुनवाई होनी है. वैसे जेल में बंद आसाराम की रातें बड़ी मुश्किलों में कट रही हैं. उन्होंने राम जेठमलानी को अपना वकील बनाया है. एक तरह से अब वो 'राम' भरोसे हैं. सबकी नजरें इस ओर लगी हुई हैं. सबके जेहन में एक ही सवाल है कि बाबा को बेल मिलेगी, या फिर जेल जाना होगा.
गौरतलब है कि एक लड़की के यौन उत्पीड़न के केस में पिछले 4 सितंबर को ही लोअर कोर्ट से आसाराम की जमानत अर्जी खारिज हुई थी.