scorecardresearch
 

चरखा लेकर बैठना है तो गांधी जी की तस्वीर की बगल में बैठें: श्री श्री रविशंकर

खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर में चरखे के साथ इस बार नरेंद्र मोदी के फोटो को लेकर चल रहे विवाद के बीच आध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर का बड़ा बयान भी सामने आया है. तस्वीर में गांधी जी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रखने को लेकर उन्होंने इशारों-इशारों में अपना विरोध जाहिर किया है.

Advertisement
X
आध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर
आध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर

Advertisement

खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर में चरखे के साथ इस बार नरेंद्र मोदी के फोटो को लेकर चल रहे विवाद के बीच आध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर का बड़ा बयान भी सामने आया है. तस्वीर में गांधी जी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रखने को लेकर उन्होंने इशारों-इशारों में अपना विरोध जाहिर किया है.

कोटा में दो दिन के प्रवास पर आए श्री श्री रविशंकर ने इस मामले को लेकर कहा कि चरखा लिए गांधी जी का फोटो बेहद सहज प्रतीत होता था. उसे वैसे ही रहने देना चाहिए था. किसी ने बड़े उत्साह से कुछ किया होगा मगर महात्मा गांधी तो चरखे पर रोज़ काम करते थे. वह एक सहज उनका चित्र था. उन्होंने कहा देश में हर व्यक्ति चरखा नहीं चला सकता.

श्री रविशंकर ने कहा कि गांधी जी को एक तरफ न करें और उनको प्रधानता दें. गांधी जी को प्रधानता देते हुए बाकी सब नेता चरखा लेकर बैठें तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि अब तो कोई चरखा नहीं चलाता. वो तो उस वक्त की परिस्थितियों की तस्वीर थी.

Advertisement
Advertisement