scorecardresearch
 

Alwar: पिता चलाते हैं किराने की दुकान, बेटे ने इस्लामिक स्टडीज की प्रवेश परीक्षा में किया टॉप

अलवर के शुभम यादव ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर से इस्लामिक स्टडीज की प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक हासिल कर देश में मिशाल कायम की है. शुभम देश के पहले गैर कश्मीरी और गैर मुस्लिम युवा हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.

Advertisement
X
शुभम यादव ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर से इस्लामिक स्टडीज की प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की (फोटो आजतक)
शुभम यादव ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर से इस्लामिक स्टडीज की प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिविल सेवा में जाना चाहते हैं शुभम यादव
  • शुभम को एलएलबी के रिजल्ट का इंतजार

अलवर के शुभम यादव ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर से इस्लामिक स्टडीज की प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक हासिल कर देश में मिशाल कायम की है. शुभम देश के पहले गैर कश्मीरी और गैर मुस्लिम युवा हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. शुभम का कहना है इस वक्त मुस्लिम फोबिया और धुव्रीकरण के माहौल को ठीक करने के लिए उन्होंने यह पढ़ाई चुनी है.  

Advertisement

राजस्थान के अलवर के रहने वाले 21 साल के शुभम यादव को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है. शुभम यादव के पिता प्रदीप यादव राजस्थान के अलवर में किराने की दुकान चलाते हैं और उसकी मां इंदुबाला इतिहास की टीचर हैं. 

शुभम यादव ने इस्लामिक स्टडीज की प्रवेश परीक्षा में किया टॉप

शुभम यादव सिविल सेवा में जाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह "दुनिया भर में बढ़ते इस्लामो फोबिया और धार्मिक ध्रुवीकरण" को देखने के बाद इस्लाम के बारे में उत्सुक हो गए. इसके बाद दोस्तों ने उन्हें प्रेरित किया और आज टॉप रैंक हासिल कर देश का पहला गैर कश्मीरी और गैर मुस्लिम युवा होने का गौरव हासिल किया है.

उन्होंने कहा कि बढ़ते मुस्लिम फोबिया और ध्रुवीकरण से लगता है कि एक-दूसरे के धर्म को समझना और सामंजस्य बैठाना बेहद जरूरी है. "इस्लामी अध्ययन केवल मुसलमानों के अध्ययन के बारे में नहीं है बल्कि इस्लामी कानून और संस्कृति की खोज है. उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता हूं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में इस्लामिक स्टडीज में मास्टर कोर्स के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाले 93 गैर-मुस्लिम और गैर-कश्मीरी निवासी बनने के लिए 93 उम्मीदवारों को पुरस्कृत किया जा चुका है. 

शुभम यादव ने दर्शनशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है और एलएलबी की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता कानून का अध्ययन करना है. 

Advertisement
Advertisement