
जोधपुर के कायलाना झील के तख्तसागर में गुरुवार को लापता हो गए सेना की स्पेशल फोर्स 10 पैरा के 28 वर्षीय कैप्टन अंकित गुप्ता की तलाशी अब भी जारी है. एसडीआरएफ सेना सिविल डिफेंस मालवीय बंधु के साथ एनडीआरएफ के कमांडो गोताखोरों को शनिवार दोपहर तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है. इससे पहले गुरुवार को डूबतों को बचाने के पूर्वाभ्यास के दौरान हेलिकॉप्टर से पानी में कूदने के बाद सेना की स्पेशल फोर्स 10 पैरा के 28 वर्षीय कैप्टन लापता हो गए थे.
उनके साथ पानी मे छलांग लगाने वाले बाकी तीन जवान पानी से तुरंत निकल गए थे. लेकिन कैप्टन अंकित गुप्ता के बाहर नहीं आने पर सेना, वायु सेना के गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन देर शाम तक कुछ नहीं मिलने पर अभियान रोक दिया गया.
इस घटना के तुरंत बाद दिल्ली से नेवी के मार्कोस कमांडो एयरलिफ्ट कर जोधपुर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसके बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस के मुताबिक गुड़गांव के कैप्टन अंकित गुप्ता गुरुवार को पूर्वाभ्यास के दौरान डूब गए थे. जिनका शनिवार तक कोई पता नहीं चला है. आर्मी सूत्रों के अनुसार हेलिकॉप्टर की रस्सी से चार जवान में से 3 जवान चढ़ गए थे और अंकित पीछे रह गए. उस समय इशारा मिलने के बाद मोटर बोट, रेस्क्यू के लिए रवाना हुई लेकिन मोटर बोट मछली के जाल में फंस गई.
काफी मशक्कत के बाद भी बोट जाल से बाहर नहीं आई तब तक काफी देर हो चुकी थी. गुरुवार को जब से अंकित गुप्ता के नहीं मिलने की जानाकरी सेना मुख्यालय को पहुंची है तबसे नेवी के मार्कोस कमांडो अपने संसाधनों के साथ जोधपुर आकर अंकित की तलाश में जुट गए हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
मार्कोस इंडियन नेवी के मरीन कमांडो हैं, जो समुद्र और पानी की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित होते हैं. पूर्वाभ्यास के दौरान सेना के पास तीन मोटर बोट भी थी, एक बोट को वायु सेना के रूद्र हेलिकॉप्टर के जरिए तख्तसागर में गिराया गया.
गोताखोरों की माने तो 24 से 48 घंटे में शव फूलने से तैर कर ऊपर आ जाता है लेकिन इस केस में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. अंकित गुप्ता की पत्नी व परिवार जोधपुर पहुंच चुका है. सेना का रेस्क्यू जारी है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. किसी भी सिविलियन को आने की इजाजत नहीं है.
गुड़गांव के अंकित गुप्ता की शादी 23 नवंबर को धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद वे जोधपुर में ड्यूटी पर लौट आए. शादी के महज डेढ़ माह बाद ही इस हादसा के होने से उनका परिवार पूरी तरह टूट चुका है.
अंकित को स्विमिंग व रनिंग का काफी शौक था. अंकित गुप्ता ने राजस्थान के बीकानेर में आर्मी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था उस दौरान कुछ समय बीकानेर में भी अभ्यास किया था.