राजस्थान के कोटा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
ये हादसा शुक्रवार की सुबह कोटा के जेके लोन अस्पताल के सामने हुआ. इसमें मजदूर दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके से आरोपी कार ड्राईवर फरार हो गया.
इलाके के लोगों को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, वैसे ही लोग एकत्रित हुए और उन्होंने कोटा के नयापुरा थाने के सामने हंगामा भी किया.
ये भी पढ़ें