राजस्थान के करौली में बड़ा बवाल मच गया है. बता दें कि शनिवार को नव संवत्सर पर बाइक रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान रैली पर पथराव हो गया. जानकारी के मुताबिक पथराव में करीब 42 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. हालात को काबू में रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कल रात देर रात तक इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
बाइक रैली पर हुए पथराव में कोतवाली थाना अधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मी हुए घायल हो गए हैं. घायलों को जिला सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. एक गंभीर घायल को किया रेफर किया गया है, जबकि 10 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक 20 से ज्यादा दुकानें और बाइक आग के हवाले कर दिए गए हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने करौली में हुई घटना को लेकर डीजीपी से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है. साथ ही पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि शांति बनाए रखें. कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.
करौली में हुई घटना को लेकर डीजी, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है। पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2022
वहीं राजस्थान पुलिस के मुताबिक करौली में शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद है. आईजी भरतपुर प्रफुल कुमार खमेसरा और आईजी कानून व्यवस्था भरत मीणा मौके पर मौजूद हैं. वहीं एडीजी संजीव नार्झरी, डीआईजी राहुल प्रकाश और एसपी मृदुल कछवाहा सहित 50 अधिकारियों व 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
करौली में शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) April 2, 2022
आईजी भरतपुर प्रफुल कुमार खमेसरा व आईजी कानून व्यवस्था भरत मीणा मौके पर मौजूद।
एडीजी संजीब नार्झरी, आईजी भरत मीणा, डीआईजी राहुल प्रकाश व एसपी मृदुल कछवाहा सहित 50 अधिकारियों व 600 से अधिक पुलिसकर्मी किए गए तैनात। @RajCMO
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद स्थानीय जिला कलेक्टर और एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. शांति व्यवस्था कायम करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
कलेक्टर ने इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. लिहाजा कल देर रात तक इंटरनेट बंद रहेगा. बता दें कि अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया है. वहीं आज से 4 अप्रैल की देर रात तक करौली में कर्फ्यू रहेगा.