पहली क्लास में पढ़नेवाला एक छात्र ठीक से लिख नही पाया तो टीचर को इतना गुस्सा आ गया कि नन्हें से बच्चे का सिर दीवार पर दे मारा जिससे बच्चा बेहोश हो गया. सिर में गहरी चोट भी आई और उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा.
परिजनों ने स्कूल और आरोपी शिक्षक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया, लेकिन स्कूल ने सफाई दी है कि छात्र की पिटाई नहीं की गई थी बल्कि वो डर के मारे बेहोश हो गया था. पुलिस का कहना है कि बच्चों के परिजनों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसकी जांच की जा रही है.
परिजन लेकर गए अस्पताल
आईसीयू में भर्ती सात साल के छात्र लक्ष्मी निधी के अभी भी ड्रिप चढ़ाई जा रही है. लक्ष्मी गलता गेट स्थित अंकिता पब्लिक स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ता है. लक्ष्मी का कहना है कि शनिवार के सुबह उसकी टीचर ने कॉपी में लिखावट ठीक नहीं होने पर उसका सिर दीवार पर दे मारा. इसी स्कूल में पढ़ने वाली लक्ष्मी निधी की बड़ी बहन की सूचना के बाद छात्र के परिजन पहुंचे और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
परिजनों ने स्कूल प्रशासन और आरोपी शिक्षिका के खिलाफ जयपुर के गलता गेट पुलिस थाने में केस दर्ज कराया, पुलिस ने जांच शुरु कर दी. लेकिन कार्रवाई के लिए मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. गलता गेट के थानाधिकारी विकास पाठक का कहना है कि हमने केस दर्ज कर लिया मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.