scorecardresearch
 

मेडिकल जांच से घबराए आसाराम, कहा- अति हो गई जुल्म और परेशानी की

आसाराम के लिए आज काफी अहम दिन है. आसाराम की बीमारी वाली याचिका पर जोधपुर कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट के आदेश पर आसाराम की एमआरआई जांच कराई जा चुकी है, जिसकी रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश की जाएगी.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

Advertisement

आसाराम के लिए आज काफी अहम दिन है. आसाराम की बीमारी वाली याचिका पर जोधपुर कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट के आदेश पर आसाराम की एमआरआई जांच कराई जा चुकी है, जिसकी रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश की जाएगी.

सोमवार को आसाराम के चेहरे पर घबराहट साफ देखा गया और उनका दर्द मीडिया के सामने छलक उठा. मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए आसाराम ने कहा कि जुल्‍म और परेशानी की अति हो गई है.

आसाराम बापू का ईसीजी नार्मल आया है, लेकिन ब्लड टेस्ट कराने से आसाराम ने मना कर दिया. आसाराम ने अपनी याचिका में दलील दी थी कि वो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और उनके आश्रम की महिला चिकित्सक उनकी देखरेख पिछले दो सालों से कर रही हैं. इसके बाद कोर्ट ने डॉक्टरों के एक पैनल से आसाराम का मेडिकल चेकअप कराने का आदेश दिया था.

Advertisement

चिकित्सकों के एक दल ने यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आसाराम की सेहत की जांच की ताकि यह पता किया जा सके कि उन्हें बाहर के भोजन की जरूरत है या नहीं.

स्थानीय सेंट्रल जेल में चिकित्सकों द्वारा सेहत की जांच किए जाने के बाद आसाराम को एमआरआई के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे.

बीते 6 सितंबर को जिला एवं सत्र अदालत (ग्रामीण) ने एक आवेदन पर सुनवाई करते हुए चिकित्सकों के दल से आसाराम की सेहत की जांच कराने का आदेश दिया था.

आसाराम की ओर से दायर आवेदन में कहा गया कि उन्हें पौष्टिक खाने, बिस्तर, गंगाजल तथा कुछ अन्य सामान की जरूरत है.

अभियोजन वकील प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट मंगलवार को अदालत में पेश की जाएगी. इसके बाद अदालत उनके खाने के संबंध में कोई फैसला करेगी. उधर, इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से सोमवार को हाई कोर्ट में कोई आवेदन दायर नहीं किया गया.

ऐसी अटकलें हैं कि आसाराम दिल्ली के किसी बड़े वकील के जरिए जमानत का आवेदन दायर करवाने की कोशिश में हैं ताकि इस बार यह खारिज नहीं हो.

Advertisement
Advertisement