राजस्थान के उदयपुर में भींडर कस्बे में एक मुस्लिम युवक के हिंदू लड़की को लेकर भाग जाने के मामले में बुधवार को जमकर बवाल मचा. बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों ने पूरे भींडर में प्रदर्शन किया और कस्बे को पूरी तरह से बंद रखा. हिंदू संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों ने पहले तो कस्बे के सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाया. इसके बाद सभी लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली.
दरअसल पिछले सोमवार को भींडर की रहने वाली एक किशोरी को मुस्लिम युवक का एक लड़का बहला फुसलाकर साथ ले गया. इसके बाद से ही ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी में सामाजिक संगठनों ने भी बंद का आह्वान कर दिया. बंद के आह्वान के चलते पूरे कस्बे में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा. साथ ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे.
भींडर बंद के आह्वान पर बुधवार को सामाजिक संगठन के लोग कस्बे के मुख्य चौराहे पर इकट्ठा हुए ओर विशाल रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान लोगों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
डीएसपी घनश्याम शर्मा के अनुसार, एक लड़की के अपहरण का मुकदमा भींडर थाने में दर्ज हुआ है. इस संबंध में तुरंत ही पुलिस की टीमों को रवाना किया गया है. प्रयास किया जा रहा है कि उनकी लोकेशन के आधार पर उन तक पहुंचा जाए. दूसरे राज्यों की पुलिस का सपोर्ट भी हमें मिल रहा है. हमारी ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. पूरी तरीके से शांति व्यवस्था कायम है.
गौरतलब है कि राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या करने वाले शंभूलाल रैगर के समर्थन में भी उदयपुर का माहौल बिगड़ने लगा था. शंभुलाल के समर्थन में बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए रैली निकालने की कोशिश की थी, जिसे रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. 200 के करीब उपद्रवी गिरफ्तार किए गए थे, जबकि 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उपद्रवियों से झड़प के दौरान एडिशनल एसपी सहित 31 जवान घायल हुए हैं, जबकि 4 सिपाहियों को गंभीर चोटें आई हैं.