scorecardresearch
 

बचाया जा सकता था किसान गजेंद्र को!

आम आदमी पार्टी की रैली में आत्महत्या करने वाले किसान गजेंद्र सिंह को क्या बचाया जा सकता था? ये सवाल उठ रहा है क्योंकि सैकड़ों लोगों की भीड़ जंतर मंतर पर पेड़ पर चढ़े गजेंद्र को देख रही थी, लेकिन उसे बचाने की कोशिश करने की हिम्मत किसी में नहीं दिखी. मानो सब संवदेना शून्य हो गए हो.

Advertisement
X
Gajendra Singh
Gajendra Singh

आम आदमी पार्टी की रैली में आत्महत्या करने वाले किसान गजेंद्र सिंह को क्या बचाया जा सकता था? ये सवाल उठ रहा है क्योंकि सैकड़ों लोगों की भीड़ जंतर मंतर पर पेड़ पर चढ़े गजेंद्र को देख रही थी, लेकिन उसे बचाने की कोशिश करने की हिम्मत किसी में नहीं दिखी. मानो सब संवदेना शून्य हो गए हो.

Advertisement

माना जाता है कि फांसी लगाने के बाद 1 मिनट तक किसी जान नहीं जाती है. अगर कोशिश की जाए तो उसे बचाया जा सकता है, तब जब आप उसे देख रहे हो, वो आपके सामने पेड़ पर खड़ा हो, लेकिन दिल्ली में खड़े लोग तमाशे की तरह गजेंद्र सिंह को देखते रहे?

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता किसान रैली में भाषण देते रहे. मंच से कुछ ही दूरी पर किसान गजेंद्र सिंह पेड़ पर चढ़े आत्महत्या की धमकी देते रहे और किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की.

देश को यह जानना चाहिए कि जिस जगह पर खुदकुशी हुई अगर आम आदमी पार्टी के मंच से कोई भी शख्स नीचे उतरता और उस पेड़ तक आने की कोशिश करता कितने सेकेंड लगते. संभव था कि केजरीवाल या कोई भी उससे जाकर बातचीत करता, तो शायद स्थिति कुछ और हो सकती थी.

Advertisement

वीडियो में देखिए कि कैसे अगर कोशिश हुई होती तो किसान गजेंद्र सिंह तक पहुंचने में कुछ सेकेंड लगते और बचाया जा सकता था.

Advertisement
Advertisement