scorecardresearch
 

राजस्थान: जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस का इंजन और दो बोगियां पटरी से उतरीं, टला बड़ा हादसा

भीड़भाड़ वाले जयपुर जंक्शन पर गुरुवार को जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. यह दुर्घटना होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement
X
अगर ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता है
अगर ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता है

भीड़भाड़ वाले जयपुर जंक्शन पर गुरुवार को जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. यह दुर्घटना होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

Advertisement

यह हादसा सुबह सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब ट्रेन जयपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर जा रही थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार हादसे के वक्त बहुत धीमी थी, इसीलिए बड़ा हादसा टल गया. हादसा होते ही वहां लोगों में भगदड़ मच गई.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ तरुण जैन ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद रेलवे के अध‍िकारी वहां पहुंच गए थे. उनके मुताबिक, वहां से यात्रियों को हटाकर इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम चल रहा है और हादसे की वजह की जांच की जा रही है. इस हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. बताया जा रहा है कि पटरियों में गड़बड़ होने के चलते यह हादसा हुआ.

Advertisement
Advertisement