भीड़भाड़ वाले जयपुर जंक्शन पर गुरुवार को जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. यह दुर्घटना होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
यह हादसा सुबह सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब ट्रेन जयपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर जा रही थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार हादसे के वक्त बहुत धीमी थी, इसीलिए बड़ा हादसा टल गया. हादसा होते ही वहां लोगों में भगदड़ मच गई.