scorecardresearch
 

राजस्थानः जहरीली शराब पीने से बीएसएफ के दो जवान और तीन ग्रामीणों की मौत

राजस्थान के बाड़मेर जिले में पाकिस्तान से लगती सीमा पर जहरीली शराब की वजह से सोमवार को बीएसएफ के दो जवानों की जान चली गई. वहीं तीन स्थानीय नागरिक भी इसकी वजह से मौत के शिकार हो गए. वहीं बीएसएफ के एक जवान की हालत नाजुक है.

Advertisement
X
गडारा रोड की एक दुकान से शराब खरीदी गई थी
गडारा रोड की एक दुकान से शराब खरीदी गई थी

Advertisement

राजस्थान के बाड़मेर जिले में पाकिस्तान से लगती सीमा पर जहरीली शराब की वजह से सोमवार को बीएसएफ के दो जवानों की जान चली गई. जबकि तीन स्थानीय नागरिक भी इसकी वजह से मौत के शिकार हो गए. इसके अलावा बीएसएफ के एक अन्य जवान की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.

पोस्टमार्टम के बाद मिलेगी सही जानकारी
बीएसएफ की तरफ से इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. जवानों के पोस्टमार्टम के बाद ही मामले की ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. बीमार जवान को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जवानों की शराब में मिथाइल अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होने की वजह से यह हादसा हुआ.

रविवार रात शराब पीते ही बिगड़ी हालत
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात चार जवानों ने सीमाई इलाके गडारा रोड की एक दुकान से शराब खरीद कर पी. इसके बाद अचानक सबकी हालत बिगड़ने लगी. प्राथमिक इलाज के बाद सोमवार सुबह उन सबको बाड़मेर लाया गया. जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया . मरने वाले दोनों जवानों के नाम तपन दास मंडल और बाल सिंह हैं. वहीं गंभीर हाल में इलाजरत जवान का नाम मुख्तयार सिंह है.

Advertisement

जहरीली शराब के दिखे शुरुआती लक्षण
इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि तुरंत में कुछ नहीं कह सकते, लेकिन पहली नजर में मामला जहरीली शराब का ही लग रहा है. जहरीली शराब पीने से ही तीन स्थानीय नागरिक की भी जान चली गई है.

Advertisement
Advertisement