scorecardresearch
 

जयपुर में चार मंजिला मकान गिरा, 2 की मौत, 3 फंसे

जयपुर के भटटबस्ती थाना क्षेत्र में आज तड़के चार मंजिला मकान धराशायी हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. ध्वस्त मकान के मलबे में अभी तीन लोगों के दबे होने की आशंका है.

Advertisement
X
4 दिन पहले दिल्ली में गिरी थी इमारत: फाइल फोटो
4 दिन पहले दिल्ली में गिरी थी इमारत: फाइल फोटो

जयपुर के भटटबस्ती थाना क्षेत्र में आज तड़के चार मंजिला मकान धराशायी हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. ध्वस्त मकान के मलबे में अभी तीन लोगों के दबे होने की आशंका है.

Advertisement

पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मलबे में दबे 6 लोगों को निकाल कर कांवटिया और सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बिहार निवासी राजू (25) और एक और शख्स को मृत घोषित कर दिया गया.

दूसरे मृतक की पहचान नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि घायल चार लोगों में से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है.

थानाधिकारी ने मलबे में तीन ओर लोगों के दबे होने की आशंका जताई है. जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन का दल मलबा हटाने में जुटा है. उन्होंने बताया कि मकान जर्जर हालत में नहीं था. मकान मालिक की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement