राजस्थान के बाड़मेर में घर लौट रही दो बहनों के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़कियों ने 3 लोगों पर रेप का आरोप लगाया है. गुरुवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
17 अगस्त को 18 और 20 साल की दोनों बहनों ने गिदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ रेप करने की कोशिश की गई.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमंत शर्मा ने बताया कि इसके बाद बुधवार को दोनों बहनों ने एक और शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा कि तीन लोगों ने उनके साथ रेप किया.
उन्होंने कहा, 'बुधवार को दर्ज कराई अपनी शिकायत में दोनों बहनों ने कहा कि उनके साथ रेप हुआ है.'
एसपी ने बताया कि बुधवार को दोनों लड़कियां का मेडिकल टेस्ट कराया गया है.
शर्मा ने कहा, 'अब यह जांच का विषय है क्योंकि पहले लड़कियों ने 'रेप की कोशिश' की शिकायत दर्ज कराई और फिर दूसरी शिकायत में कहा कि उनके साथ रेप हुआ है.'