scorecardresearch
 

दो आदिवासी लड़कियों से रेप के आरोप में तीन गिरफ्तार

राजस्थान के पाली जिले के बाली सर्किल के तहत सादड़ी थाना पुलिस ने दो आदिवासी नाबालिग लड़कियों से कथित दुष्कर्म मामले में शामिल रमेश, भंवरा राम और गजाराम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में से एक पीड़िता रिश्तेदार है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

राजस्थान के पाली जिले के बाली सर्किल के तहत सादड़ी थाना पुलिस ने दो आदिवासी नाबालिग लड़कियों से कथित दुष्कर्म मामले में शामिल रमेश, भंवरा राम और गजाराम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में से एक पीड़िता रिश्तेदार है.

Advertisement

पाली के पुलिस इंस्पेक्टर जय नारायण शेर ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पीड़िताओं की मेडिकल जांच करवा ली गई है. बाली की सर्किल अधिकारी और अनुसंधान अधिकारी स्वाति शर्मा ने कहा कि 15 से 17 साल की पीडिताएं बैरा गांव में 6 जून की शाम को एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद अपने गांव कुंडला जाने के लिये बस स्टैंड पर खड़ी थी. उसी समय एक जीप में सवार तीन युवक जिनमें एक उनका रिश्तेदार भी था दोनों बच्चियों को घर छोड़ने का झांसा देकर सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया.

शर्मा ने बताया कि पीड़िताओं के भाई की रिपोर्ट पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 बी, 363, 366 (ए), 354 (बी) के तहत तीन आरोपियों रमेश, भंवरा राम और गजाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िताओं का मेडिकल करवा लिया गया है, रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement