scorecardresearch
 

पवन पुत्र हनुमान के नाम पर आधार कार्ड

देश की बेहद अहम योजनाओं में शामिल आधार कार्ड को बनाने वाले सरकारी कर्मचारी किस तरह आंखें मूंदकर कार्ड छापते हैं, इसका जीता जागता सबूत राजस्थान के सीकर में मिला है.

Advertisement
X
बजरंग बली के नाम का आधार कार्ड
बजरंग बली के नाम का आधार कार्ड

देश की बेहद अहम योजनाओं में शामिल आधार कार्ड को बनाने वाले सरकारी कर्मचारी किस तरह आंखें मूंदकर कार्ड छापते हैं, इसका जीता जागता सबूत राजस्थान के सीकर में मिला है. यहां भगवान हनुमान के नाम से आधार कार्ड भी बन गया और तस्वीर की जगह बजरंग बली की फोटो भी लगी है.

Advertisement

खबरों की माने तो हनुमान जी के इस आधार कार्ड पर न सिर्फ पंजीयन क्रमांक- 1018 / 18252 / 01821- और कार्ड नंबर- 2094 7051 9541- दर्ज हैं, बल्कि पवनपुत्र कहलाने वाले हनुमान जी के पिता के नाम वाले कॉलम में 'पवन जी' भी लिखा हुआ है. भगवान हनुमान के नाम पर जारी किए गए इस कार्ड को लेकर अब सबसे ज्यादा परेशानी शहर के डाकिये को हो रही है, जो इस बात से परेशान है कि आखिर यह कार्ड कहां पहुंचाया जाए.

दरअसल, यह कार्ड तीन दिन पहले सीकर के दातारामगढ़ कस्बे के पोस्ट ऑफिस में पहुंचा, जिसमें वार्ड नंबर-6, दातारामगढ़ का पता लिखा है. जब यह पता ठीक न होने पर पोस्ट ऑफिस स्टाफ ने लिफाफे को खोला, तो उसमें हनुमान जी के नाम का आधार कार्ड मिला. वे इस आधार कार्ड पर पंजीयन क्रमांक और कार्ड नंबर के साथ-साथ मोबाइल फोन नंबर भी देखकर हैरान रह गए.

Advertisement

जब उस मोबाइल नंबर पर फोन किया गया, तो पता चला कि वह नंबर अंकित नामक एक युवक का है. अंकित के मुताबिक, दो साल पहले तक वह आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी में ही सुपरवाइजर के पद पर तैनात था, और उसी समय उसने भी आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया था, लेकिन किसी कारणवश कार्ड नहीं बन पाया.

Advertisement
Advertisement